छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : अंधे कत्ल का खुलासा, पत्नी ने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर की पति की हत्या

Chhattisgarh

रायपुर / रायपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पति के चरित्र शंका करने से तंग आकर पत्नी ने खौफनाक कदम उठाया। बड़ी चालाकी से पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। मामले में मृतक की पत्नी और उसके नाबलिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

बता दे कि, बीते 24 मई को टाटीबंध ब्रिज के पास नाले में एक लाश मिली थी। जिसकी पहचान चंगोराभाठा निवासी कल्याण यादव (51) के रूप में हुई थी। कल्याण आमानाका इलाके के एक ट्रक गैरेज में गार्ड था। लाश गैरेज से कुछ ही दूरी पर नाले में पाई गई थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बॉडी के सिर और कान में चोट के निशान मिले थे। शक था कि, हत्यारे ने किसी भारी और धारदार समान से उस पर वार किया, जिससे मौत हो गई। फिर लाश को नाले में फेंक दिया। शुरुआती जांच में ही हत्या का प्रकरण दर्ज कर इसकी विवेचना की जा रही थी। हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इसके अलावा CCTV कैमरों को भी खंगाल जा रहा था। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया आखिरकार एक क्लू के सहारे 6 दिन बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंची।

Raipur Crime News 768x483 1 Console Crptech

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि कल्याण अपनी पत्नी रोहिणी यादव और शादीशुदा साली के चरित्र पर शंका करता था। इसे लेकर अक्सर घर में विवाद भी होते रहता था। इसी वजह से उसकी पत्नी अपने नाबालिग बेटे के साथ अलग रहती थी। मृतक की साली रानी यादव अपने परिवार के साथ भिलाई में रहती थी। उसके बेटे आदित्य यादव को जब यह बात पता चली कि कल्याण यादव उसकी मां के चरित्र को लेकर गलत बात करता है, तो उसने भी मारपीट की थी। पुलिस को जब यह सब पता चला तो उसने सभी को हिरासत में लेकर बारी-बारी से पूछताछ की। पूछताछ में सच्चाई बाहर आ गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। मृतक की पत्नी रोहणी ने अपने भतीजे आदित्य यादव और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। इसके लिए आदित्य ने खुर्सीपार भिलाई से दो नाबालिग लड़कों को भी बुलाया। उसने इन लड़कों हत्या में मदद करने के बदले 50 हजार रुपए देने की बात कही।

वारदात वाले दिन कल्याण यादव को नाले के पास बुलाया गया। पत्थर और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिर उसकी लाश नाले में फेक कर भाग निकले। यह पूरा नजारा मृतक कल्याण की पत्नी ओवरब्रिज से अपने नाबालिग बेटे के साथ देखती रही। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर मृतक की पत्नी और उसके नाबलिग बेटे, भतीजे और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें