छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : संदिग्ध परिस्थिति में मिली नाबालिग लड़की की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सनसनी खेज मामला सामने आया है। कौशल्या विहार (कमल विहार) में एक अज्ञात नाबालिग लड़की की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। नाबालिग की लाश सेक्टर-1 में संदिग्ध अवस्था में मिली है। फिलहाल नाबालिग की पहचान नहीं की जा सकी है। हालांकि उसकी उम्र लगभग 17 साल की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग की हत्या कर शव को फेका गया है। सूचना पर पुरानी बस्ती और टिकरापारा थाने पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले में पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि कौशल्या विहार सेक्टर-1 में युवती का शव मिला है। शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। प्रथम दृष्ट्या शव पर चोट के निशान नहीं नजर आ रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें