![20240710 145355 1 Console Crptech](https://rbnews24.com/wp-content/uploads/2024/07/20240710_145355-1-780x470.jpg)
Chhattisgarh
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां स्कूल बैग और बोरे में कई टुकड़ों में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्कूल बैग में पैर का हिस्सा कटा हुआ और बोरे में शरीर का आधा हिस्सा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
यह मामला पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के गोपालपुर का है। युवक की लाश बांघपारा के डैम के पास झाड़ियों में मिली है। इसे देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीम के साथ पहुंचकर घटना की जांच कर रहे। फिलहाल इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ ही और पुलिस डाॅग की मदद ली जा रही है। मृतक कहां का रहने वाला था ? किस वजह से उसकी हत्या की गयी ? इन सारे खुलासों के लिए पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।