Crimeछत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : फिरौती के इरादे से किया किडनैप, पहचान छिपाने ड्राइवर को उतार दिया मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

कोरबा / कोरबा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। बोलेरो ड्राइवर अमित साहू का फिरौती के इरादे से अपहरण कर हत्या करने वाले उसी के गांव के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी हत्यारे मृतक के ही गांव के रहने वाले हैं।  इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस 15 दिनों तक गांव में डेरा डाले रही। पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों ने जांच की।

मिली जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत ग्राम नवाडीह सेन्द्रीपाली निवासी अमित कुमार साहू 35 वर्ष बुकिंग में गाड़ी चलाने का काम करता था। 14 फरवरी की रात लगभग 10:30 बजे उसे किसी ने फोन किया और अस्पताल पहुंचाने की बात कहकर बुलाया। घर से निकलने के बाद अमित वापस नहीं लौटा। 15 फरवरी की सुबह लगभग 9 बजे ग्राम औरई से लबेद वन मार्ग पर पत्थर से सिर कुचली और वाहन से शरीर कुचली हुई अमित की लाश मिली। पुलिस ने मृतक के भाई अजय प्रकाश की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया।

WhatsApp Image 2024 03 01 at 6.15.56 PM Console Crptech

एसपी सिद्वार्थ तिवारी द्वारा एएसपी अभिषेक वर्मा एवं डीएसपी अजाक बनेडिक्ट मिंज के पर्यवेक्षण में 5 टीम का गठन किया गया जिसमें थाना करतला, उरगा व सायबर सेल के प्रभारी एवं कर्मी सहित फॉरेन्सिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड शामिल रहे। मौके से बोलेरो, मृतक का मोबाईल फोन, घड़ी, खून से सना पत्थर एवं हुडी कैप जप्त किया गया। टीम ने घटनास्थल का अवलोकन कर विभिन्न बिन्दुओं पर जांच शुरू की।

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृतक को फोन करके बोलेरो की बुकिंग कोरबा हॉस्पिटल में मरीज को ब्लड देने जाने के लिए किया गया था। जिस नंबर से फोन आया था वह मोबाईल ग्राम केरवा के व्यक्ति का था, जिससे पूछताछ में पता चला कि काले रंग की स्कूटी में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा शाम को बात करने के बहाने उसका मोबाईल फोन लूट लिया गया था। टीम के द्वारा ग्राम केराकछार, नवाडीह, सेंदरीपाली, केरवाद्वारी, फत्तेगंज, गनियारी, औराई, लबेद, रीवापार, तुमान, चिकनीपाली आदि गाँव के लोगों से पूछताछ किया गया।

इस दौरान सूचना मिली कि घटना दिनांक के बाद से नवाडीह के तीन व्यक्ति गॉव में नहीं हैं। संदेही पवन को हिरासत में लिया गया। जिसने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पवन की निशानदेही पर रायपुर से हेमलाल एवं उत्तरप्रदेश के गोरखपुर-नेपाल बॉर्डर से राजेश को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने बताया कि लूटपाट एवं फिरौती की नीयत से अमित साहू को धोखे से बुलाकर अपहरण किये थे। आरोपी यह जानते थे कि उन दोनों भाईयों के पास पैसा रहता है इसलिए योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। मृतक अमित साहू द्वारा आरोपियों को पहचान लेने और पकड़े जाने के डर से बोलेरो वाहन से कुचलकर एवं सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दिये थे।

आरोपी राजेश कुमार लहरे 24 वर्ष, हेमलाल दिव्य उर्फ कुशवा 28 वर्ष, पवन कुमार कंवर 27 वर्ष सभी निवासी ग्राम नवाडीह सेंदरीपाली थाना करतला को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हसिया,गमछा, लूटा गया मोबाईल, स्कूटी बरामद किया गया। आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें