JANJGIR CHAMPA NEWS : इंस्टाग्राम पर युवती की अश्लील फोटो-विडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / शिवरीनारायण पुलिस ने बदनाम करने की नीयत से इंस्टाग्राम में युवती की अश्लील फोटो-विडियो वायरल करने वाले आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफतार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ढाबाडीह निवासी शनिदेव पंकज ने इंस्टाग्राम में पीड़िता का अश्लील फोटो-विडियो अपलोड किया है, सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 18.06.25 को अपराध क्रमांक 240/25 धारा 79,308(2) बीएनएस 67ए, आईटी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी दर्ज प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर-चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी पंकज (24) को उसके घर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़िता को बदनाम करने के नियत से उसका अश्लील फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड किया था, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल को जप्त किया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।