CHHATTISGARH CRIME NEWS : 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, प्राचार्य, दो शिक्षक और वनकर्मी गिरफ्तार

शर्मसार
मनेंद्रगढ़ / मनेंद्रगढ़ जिले के जनकपुर में नाबालिग छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद चारों आरोपी सरकारी नौकरी में जिस-जिस विभाग में पदस्थ थे उनपर विभागीय कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है। 11वीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप की शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले स्कूल के प्राचार्य अशोक कुशवाहा, प्रधान पाठक रावेंद्र कुशवाहा, व्याख्याता कुशल सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुये तीनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही घटना में शामिल उप वन क्षेत्रपाल बनवारी सिंह को भी निलंबित किया गया है।
चारों आरोपियों ने शासकीय हाईस्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था। आरोपियों ने घटना के दौरान पीड़िता छात्रा का वीडियो भी बनाया था और इसी वीडियो के आधार पर उसे बार-बार ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना की शिकायत करने पर पीड़िता छात्रा को स्कूल से निकाल देने और जान से मार देने की धमकी भी दिये थे। आरोपियों की हरकतों से सहमी छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों को दी, तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ।
जानिए क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। शासकीय हाई स्कूल में 11वीं पढ़ने वाली छात्रा से गैंगरेप की घटना को जनकपुर की एक कॉलोनी में किराये के मकान में अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने इस दौरान छात्रा का वीडियो भी बनाया। पीड़िता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने घटना के बाद किसी को बताने पर जान से मारने और स्कूल से निकालने की धमकी दी थी।
आरोपियों की शर्मनाक करतूत के बाद पीड़िता छात्रा इतनी ज्यादा सहम गई थी कि इसकी शिकायत किसी से नहीं की थी। फिर किसी तरह हिम्मत जुटाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। पीड़िता के परिजनों ने जनकपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राएं डरी सहमी है। स्कूल में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के परिजनों ने दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है।
गिरफ्तार आरोपी
प्राचार्य अशोक कुशवाहा
प्रधान पाठक रावेंद्र कुशवाहा
व्याख्याता कुशल सिंह परिहार
उप वन क्षेत्रपाल बनवारी सिंह