छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : ट्रंक के भीतर सूटकेस में मिली लाश का खुलासा, आरोपी पति-पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रंक और सूटकेस में सीमेंट से ढंकी लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 में एक सूटकेस में युवक की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले में रिटायर्ड एएसआई के बेटे अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। पैसों के लेनदेन की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।

अंकित पेशे से वकील है और इस जघन्य हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हत्या के बाद दोनों रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का गला काटकर उसकी लाश को पहले सूटकेस में ठूंसा, फिर उसमें मोटा सीमेंट प्लास्टर कर दिया। बाद में उस सूटकेस को ट्रंक में बंद कर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों को दोपहर से दुर्गंध आ रही थी। शाम होते-होते लोगों ने झाड़ियों में ट्रंक देखकर पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने ट्रंक खोला तो उसके अंदर सूटकेस में युवक की लाश मिली। शव सूटकेस फाड़कर बाहर निकल रहा था।

फोरेंसिक टीम की जांच में सामने आया कि युवक का गला धारदार हथियार से काटा गया था। शव को मोड़कर हाथ-पैर बांधकर सूटकेस में ठूंसा गया था ताकि जगह बन सके। पुलिस लापता युवकों की सूची से पहचान में जुटी है।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि टिन के बॉक्स में हब्बू भाई लिखा हुआ था। पुलिस की टीम इस तरह के बड़े बॉक्स बेचने वालों की दुकानों का पता लगाया। जिसमें पता चला कि आरोपी ने एक दिन पहले ही गोलबाजार से यह बॉक्स खरीदा था। वहीं दूसरे दिन ही हत्या की खबर सामने आई। हालांकि पुलिस ने अभी मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी बयां नहीं किया है। दोनों आरोपी को रायपुर लाने के बाद ही पुलिस इस पूरे मामले में बयान देगी।

Related Articles

Back to top button