CHHATTISGARH NEWS : माइंस के बस चालक ने खुद पर कैरोसिन डालकर लगाई आग, मौके पर मौत

बस चालक की आत्मदाह से सनसनी
बालोद / जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कच्चे माइंस में बस चालक के रूप में कार्यरत मिथलेश साहू ने अपने घर में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना नगर लोडिंग साइड की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक मिथलेश साहू, जो कि दो बच्चों के पिता थे, कांकेर जिले के कच्चे माइंस में बस चालक का कार्य करते थे। वह प्रतिदिन कर्मचारियों को लाने-ले जाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि किसी कारणवश उन्होंने आज यह खौफनाक कदम उठा लिया।
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन और बच्चे बेसुध होकर रो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दल्लीराजहरा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।





