छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH CRIME NEWS : युवक की गला रेतकर हत्या, कुएं में मिली लाश, इलाके में सनसनी

Murder
अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां अंबिकापुर के ग्राम परसा में ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। गांव के एक कुएं से ग्रामीण के शव को बरामद किया गया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज क जांच में जुट गई है।
पूरा मामला कोटवानी थाना क्षेत्र का है. ग्राम परसा में अज्ञात आरोपी ने ग्रामीण पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुन्ना राम चेरवा (40 वर्ष) के रूप में हुई है। ग्रामीण का शव कुएं में मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरमाद किया मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।