CHHATTISGARH DOUBLE MURDER CASE : शिक्षक दंपति की निर्मम हत्या का खुलासा — ₹10 हजार के विवाद में पड़ोसी बना हैवान

10 हाजर के लिए 2 जानें
खैरागढ़-गंडई / जिले के अतरिया गांव में शिक्षक दंपति की हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पड़ोसी भगवती मरकाम को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। हत्या के पीछे का कारण चौंकाने वाला है, केवल दस हजार रुपये का विवाद।
आरोपी ने उधार के पैसे न लौटाने पर की हत्या
एडिशनल एसपी नितेश गौतम ने बताया कि आरोपी भगवती मरकाम ने मृतक शिक्षक बाबूलाल सोरी (55) से ₹10,000 उधार लिए थे।
जब मृतक ने पैसे लौटाने के लिए दबाव बनाया, तो नाराज होकर आरोपी ने शुक्रवार तड़के 4 से 5 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने लोहे के भारी हथियार से बाबूलाल और उनकी पत्नी सुनीता सोरी (50) पर हमला कर सिर और आंखों पर वार किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव वालों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा
घटना के दौरान दोनों पति-पत्नी घर में अकेले थे।
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भगवती मरकाम को शिक्षक के घर से भागते हुए पकड़ लिया।
सूचना पर गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गांव में शोक और आक्रोश का माहौल
मृतक बाबूलाल सोरी भदेरा स्कूल में शिक्षक थे।
उनकी सादगी और लोकप्रियता के कारण गांव में गहरा शोक है।
पुलिस ने आरोपी पर हत्या (धारा 302) का मामला दर्ज कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए कार्रवाई जारी है।
सवाल अब समाज से — क्या इंसानियत इतनी सस्ती हो गई है?
इतने छोटे से आर्थिक विवाद में की गई इस दोहरी हत्या ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि
“क्या कुछ रुपये के लिए इंसान अब इंसान नहीं रहा?”