
संपत्ति विवाद की आशंका
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में कल रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव की बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार (80 वर्ष) और उसके दामाद लक्ष्मण सिदार (60 वर्ष) की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं मृतका की बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका को हाल ही में एनटीपीसी से जमीन अधिग्रहण का लाखों रुपए मुआवजा मिला था। आशंका जताई जा रही है कि इसी मुआवजा राशि और संपत्ति विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजा राशि की जानकारी आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को थी। इसीलिए पुलिस रिश्तेदारों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।