जांजगीर चाम्पा

Chhattisgarh Election 2023 : मुझे बेटी,बहन समझकर आशिर्वाद दें : शेषराज हरबंश

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

जांजगीर चांपा। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश क्षेत्र के गांवों का लगातार दौरा कर जन समर्थन जुटा रहे हैं। गांव – गांव मे बुजुर्ग,महिला,पुरूष,युवा साथी दीदी के समर्थन में जुड़ते जा रहे हैं। उनके द्वारा गांव – गांव मे पदयात्रा करते हुए मातायें एवं पिता तुल्य वयोवृद्ध पुरूषों से चरण स्पर्श कर पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सर्वांगीण विकास के लिये आशिर्वाद मांग रहे हैं। श्रीमती हरबंश के क्रांतिकारी,ओजस्वी भाषण से प्रभावित होकर मतदाताओं में एक आशा की किरण नजर आ रही है। शेषराज दीदी ने आज
अपने जन आशीर्वाद की शुरुवात ग्राम पचरी से की।उसके बाद ग्राम भलवाड़ी, हेडसपुर,सिरली, जोगीडीपा, लगरा,खपरी,चोरभट्ठी
सहित विभिन्न गांवों मे जन संपर्क कर आशिर्वाद मांगा।

IMG 20231109 WA0000 Console Crptech
मतदाताओं के समक्ष महिला प्रत्याशी ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो राज तंत्र और धन तंत्र को खत्म करना होगा,तभी हम पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास की कल्पना कर सकते हैं। अपने बहुमूल्य वोट को मतदान कर लोकतंत्र में सहभागिता बने। अगर पामगढ़ क्षेत्र की विकास, खुशहाली और सम्मान चाहते हैं तो एक बार विश्वास करके आशिर्वाद दीजिये। मैं आपसे वादा करती हूं कि आप लोगों के सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगी, मैं मालिक नहीं, नौकर, सेवक बनकर काम करना चाहती हूं। मुझे बेटी,बहन समझकर आशिर्वाद दें।सेवा करने का अवसर दें, शिकायत का मौका नहीं दूंगी काम करके दिखाऊंगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें