छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : गांजा तस्करी करते मध्यप्रदेश के 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का गांजा जब्त

Ganja Smugglers Arrested

जांजगीर-चांपा / मादक पदार्थों के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए अकलतरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से 20 किलो 820 ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में जिले में गांजा की बिक्री और पीने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, कि इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन अकलतरा के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर, अकलतरा पुलिस ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर तुरंत छापेमारी की। रेलवे स्टेशन के पास 2 संदिग्धों को पकड़ा गया। सूटकेश और बैग की तलाशी लेने पर 20 किलो 820 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 4,20000 रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्व अपराध क्र. 412/2025 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

01.नेपाल सिंह पिता साहब सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी बहिरिया थाना नोहटा जिला दमोह मध्यप्रदेश

02. प्रदीप सिंह पिता दुरख सिंह लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी माडनखेडा थाना तेजगढ जिला दमोह मध्य प्रदेश

Related Articles

Back to top button