CHHATTISGARH : जय श्री राम कहने पर छात्रों की पिटाई करने वाले शिक्षक पर FIR
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पाली पड़निया गांव के स्कूल में गुड मॉर्निंग की जगह जय “श्री राम” कहने पर शिक्षक ने दो छात्रों की पिटाई कर दी। छात्रों ने घर जाकर इसकी जानकारी दी। इस पर आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक को जमकर फटकार लगाई। परिजनों की शिकायत पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला कुसमुंडा थाने के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है।
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक ने क्षमा मांगने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।जानकारी के मुताबिक, शिक्षक राजकुमार ओगरे ने जय “श्री राम” कहने पर 2 छात्रों की बुरी तरह पिटाई की, जिससे गांव में भारी आक्रोश फैल गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में शिक्षक राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेंगे और उन्होंने ग्रामीणों से माफी मांगी। हालांकि, ग्रामीण इस माफी को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।