छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की ड्यूटी में पहुंचे प्रधान आरक्षक की मौत

रायपुर / राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसी दौरान ड्यूटी पर रायपुर पहुंचे कांकेर जिले के प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना (51 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना रायपुर पुलिस लाइन में ठहरे हुए थे। सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को मेकाहारा अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे रायपुर पहुंच चुके हैं।
बताया जा रहा है कि फुलजेश पन्ना कांकेर जिले में रिजर्व बल में पदस्थ थे। फिलहाल, उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता लगाने के लिए कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button