CHHATTISGARH : जनदर्शन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुनीं आमजन की समस्याएँ, मौके पर दिए त्वरित समाधान

Vishnu Deo Sai Jan Darshan Chhattisgarh News
रायपुर / मुख्यमंत्री निवास रायपुर में गुरुवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम आमजन की उम्मीदों का केंद्र बना रहा, जहाँ विभिन्न जिलों से आए नागरिकों ने अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।

11 वर्षीय पूनम बनी जनदर्शन की प्रेरणा
रायपुर की 11 वर्षीय पूनम, जो सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही है, ने अपनी पहली ही मुलाकात में सभी का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्यमंत्री ने पूनम के लिए विशेष विद्यालय में दाखिला और छात्रवृत्ति की घोषणा की। उनकी पहल ने कार्यक्रम को भावनात्मक बना दिया।
भिलाई के कलाकार ने भेंट की माइक्रो संगमरमर प्रतिमा
भिलाई के कलाकार अंकुश देवांगन ने अपनी अनोखी संगमरमर कला के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनकी कला की सराहना करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ के कलाकारों में अद्भुत प्रतिभा है।”

दिव्यांग मनीष खुंटे ने स्कूटी पाकर जताया आभार
रायपुर के दिव्यांग युवक मनीष खुंटे भी अपनी बैटरी चालित स्कूटी पर जनदर्शन पहुँचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से पहले स्वीकृत स्कूटी के लिए धन्यवाद दिया और उनके साथ सेल्फी ली।
उनकी मुस्कान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भावुक कर दिया।
खिलाड़ियों और युवाओं के लिए मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय
खेल क्षेत्र से आए युवाओं और वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के खिलाड़ियों ने सहायता की मांग रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं आने देगी।
अभनपुर के दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू साहू को 90,000 रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। उन्होंने कहा कि यह सहयोग उनके खेल करियर की नई शुरुआत है।

किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों की भी सुनी गई समस्याएँ
जनदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएँ, किसान और बुजुर्ग पहुँचे।
आवास, स्वास्थ्य उपचार, सामाजिक सुरक्षा, छात्रवृत्ति और रोजगार से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए गए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “कोई भी आवेदक निराश न लौटे।”
मुख्यमंत्री बोले – जनदर्शन सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम सरकार की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि “हम कोशिश करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याएँ सुनकर मौके पर ही उसका समाधान किया जाए।”
लोगों में बढ़ा विश्वास और सहभागिता
कार्यक्रम के समापन तक नागरिकों ने त्वरित समाधान से संतुष्टि जताई। लोगों ने कहा कि जनदर्शन उन्हें सरकार से सीधे जुड़ने का भरोसा देता है — जहाँ उनकी बात सुनी ही नहीं जाती, बल्कि उसी समय कार्रवाई और समाधान भी होता है।





