छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : हत्या के आरोपी ने पुलिस पर तान दिया कट्टा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश राजा बैझाड़ जो कुछ दिनों पहले पैरोल पर बाहर आया था और उसके बाद से फरार चल रहा है। इस जानकारी के बाद टिकरापारा थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों की टीम रविवार देर रात मोतीनगर के एक घर में दबिश दी। पुलिस को देखकर राजा बैझाड़ ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। कट्टा लॉक होने की वजह से फायर नहीं हो सका। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हो गया। बदमाश के पास से लोडेड कट्टा और चाकू बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि, बदमाश राजा बैझाड़ के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। उसपर हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं।

घटना के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में आप देख सकते है कि चार पुलिस वाले गुंडे के पैर-हाथ पकड़कर उसे उठा कर पुलिस वाहन में डाल रहे है।

देखिए वीडियो

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें