छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH NEWS : डैम में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत
Chhattisgarh
धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां डेम में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां एक ही परिवार की थी। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं घटनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव की है। गांव में बच्ची ओमलता यादव अपनी बुआ के घर गर्मी छुट्टी मनाने आई थी। वहीं आज सुबह बच्ची अपनी बुआ की बेटी के साथ डैम नहाने गई थी। इस दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृत बालिकाओं का नाम ओमलता यादव और दीपाली यादव हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।