छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : डैम में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत

Chhattisgarh

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां डेम में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां एक ही परिवार की थी। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं घटनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

20240528 141735 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव की है। गांव में बच्ची ओमलता यादव अपनी बुआ के घर गर्मी छुट्टी मनाने आई थी। वहीं आज सुबह बच्ची अपनी बुआ की बेटी के साथ डैम नहाने गई थी। इस दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृत बालिकाओं का नाम ओमलता यादव और दीपाली यादव हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें