CHHATTISGARH NEWS : अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड मामले में 3 आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस जब्त

Illegal sand mining and firing case
राजनांदगांव / मोहड़ अवैध रेत खनन में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने 3 फरार आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। ट्रांजिट रिमाण्ड लेने के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को भोपाल से लेकर राजनांदगांव थाना पहुंची है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी अभय सिंह तोमर के कब्जे से बरामद देशी कट्टा और 1 जिन्दा कारतूस समेत गोली कांड में उपयोग किया गया MG हैक्टर सीजी 08-AR-7157 भी बरामद कर लिया है। इससे पहले मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानिए पूरा मामला
11 जून को गांव मोहड़ नदी के किनारे अवैध रेत निकासी के लिए JCB से रैम्प बनाया जा रहा था. इसका विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया और गोलियां चला दी। इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने पहले जेसीबी चालक भगवती निषाद, संजय रजक और वाहन मालिक अभिनव तिवारी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और अब 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. जितेन्द्र नारौलिया, निवासी- सिंगपुर रोड, देसाई नगर मुरार ग्वालियर जिला ग्वालियर.
02. अमन सिंह परिहार, निवासी- विजय नगर कॉलोनी, आमखो लक्सर, ग्वालियर जिला ग्वालियर.
03. अभय सिंह तोमर, निवासी- ग्राम घनैता थाना इंडोरी तहसील गोहद जिला भिण्ड. वर्तमान पता- गायत्री विहार कॉलोनी, पिन्टो पार्क मुरार ग्वालियर, जिला ग्वालियर