छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : 2 करोड़ 64 लाख कैश के साथ 3 युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Chhattisgarh

भिलाई / छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस चेकिंग के दौरान तीन युवकों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया है। पकड़े गए तीनों शख्‍स दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। पुलिस तीनों संदिग्‍धों से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला दुर्ग मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अनुराग झा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीम गठित कर अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही थी।

30-31 जनवरी की दरमियानी रात थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को SBI बैंक के पास सेक्टर 01 भिलाई मे दो कार खड़ी होने व उसमे सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन करने की सूचना मिली।

image 750x 65b9ba1d8a8cc Console Crptech

सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान की घेरीबंदी कर ब्रेजा वाहन क्रमांक सीजी 07 सीएम 4883 व क्रेटा वाहन क्रमांक सीजी 07 बीएक्स 6696 मे सवार तीन व्यक्ति मिले जिनसे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3 जिला दुर्ग (2) विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष 07 सेक्टर 01 भिलाई (3) पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग होना बताये।

image 750x 65b9ba314f93e Console Crptech

व्यक्तियो व उनके वाहनो की तलाशी ली गई, तलाशी मे क्रेटा वाहन की डिक्की मे, भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद किया गया। उक्त रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नही किया गया। उक्त वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियो सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000 रूपये को 102 आईपीसी के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है, एवं उक्त संबंध मे आयकर विभाग को भी पृथक से सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें