छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : 70 लाख महिलाओं का इंतजार हुआ खत्म, महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी

Chhattisgarh

रायपुर / महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ी खबर आई है। महिलाओं को इंतजार खत्म हो गया है। महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये की तीसरी किस्त जारी कर दी है। गौरतलब है कि यह योजना भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में की गई थी, जिसमें महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया गया था। जिसके बाद आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त जारी हुई है। इस योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गए हैं।

images 43 Console Crptech

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने छत्तीसगढ़ साय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त आज महिलाओं को ट्रांसफर कर दी गई। यह राशि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हस्तांतरित की गई। बता दें कि प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में लगभग 655 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें