छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH NEWS : ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

रायपुर / एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरी की शिकायत पर छापेमारी कर पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक का है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोतियारडीह निवासी प्रार्थी जयवर्धन बघेल ने हाल ही में एक जमीन खरीदी थी जिसके नामांतरण करने के नाम पर पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत उन्होंने ACB से की थी। शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फ़िलहाल, पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को हिरासत में लेकर ACB की टीम पूछताछ कर रही है।