छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH NEWS : GRP के बर्खास्त आरक्षकों के ठिकानों पर ACB की दबिश, आय से अधिक संपत्ति का मामला
ACB Raid
बिलासपुर / गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए GRP के तीन आरक्षकों के बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव स्थित ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की छह टीमों ने रविवार को दबिश दी।
जीआरपी के बर्खास्त आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर एवं लक्ष्मण गाइन के निवास स्थानों एवं अन्य जगहों से लाखों रुपए के कीमती आभूषण, मकान एवं जमीन के दस्तावेज, कई बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। प्राप्त दस्तावेजों का विश्लेषण करने के साथ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
इन आरक्षकों पर आय से अधिक संपत्ति रखने और नशीले पदार्थों एवं अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है, और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है।