CHHATTISGARH NEWS : ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते बाबू और पटवारी गिरफ्तार

रायपुर / एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का है, जहां क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरा मामला मुंगेली जिले का है, जहां एक पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला राजधानी रायपुर का है, जहां प्रार्थी द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से उ.श्रे.लि. वर्ग-1 के पद से सेवानिवृत्त हुआ है, जिसकी पेंशन/ग्रेच्युटी रूकने के चलते वह बाबू दीपक शर्मा से मिला, जिसने पेंशन/ग्रेज्युटी जारी करवाने केे एवज् में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग रख दी। प्रार्थी ने रिश्वत देने की बजाय सीधे इसकी शिकायत ACB में कर दी, शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी से बाबू दीपक शर्मा को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
दूसरा मामला मुंगेली जिले का है, जहां बोदरी नगर पंचायत निवासी टोप सिंह अनुरागी ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन के रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार और दस्तावेज (नक्शा, खसरा, बी-1) देने के लिए पटवारी उत्तम कुर्रे ने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप योजना बनाई और योजना के तहत शिकायतकर्ता को पटवारी के पास रिश्वत की रकम देने भेजा गया. जैसे ही पटवारी ने रकम ली, ACB की टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।