छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : युवक का अपहरण कर यौन शोषण, वीडियो बनाकर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

सनसनी

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रेन पकड़ने आए एक युवक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी हरकत कर वीडियो बनाकर फिरौती मांगी गई। पीड़ित के भागकर बच निकलने और शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

काम की तलाश में सूरत जा रहा था युवक

रामानुजगंज निवासी युवक मजदूरी करने के लिए गुजरात के सूरत जा रहा था। इसके लिए वह रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसी दौरान आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा धृतलहरे उससे मिला और जल्दी ट्रेन/बस की सुविधा दिलाने का झांसा देकर बाइक में बैठा लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक को शहर से दूर एक सुनसान इलाके में बने कमरे में ले गया और वहीं बंधक बना दिया।

मारपीट, धमकी और वीडियो बनाकर फिरौती की मांग

पीड़ित के बयान के अनुसार, आरोपी ने कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की और धमकाने लगा। इसी दौरान उसने जबरन यौन शोषण किया और पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने यह वीडियो पीड़ित के परिजनों को भेजकर 1.5 लाख रुपये की फिरौती मांगनी शुरू कर दी और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।

मौका पाकर भागा पीड़ित, जीरो FIR से शुरू हुई कार्रवाई

कई घंटे बाद मौका मिलने पर युवक वहां से भाग निकला और अपने गृह क्षेत्र रामानुजगंज पहुंचकर परिवार को पूरी घटना बताई। स्थानीय पुलिस ने मामला गंभीर देखते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को रायपुर के विधानसभा थाना** में ट्रांसफर कर दिया।

तकनीकी जांच से आरोपी गिरफ्तार

विधानसभा थाना पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से आरोपी गोविंद धृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाना, मारपीट, यौन शोषण, धमकी और IT एक्ट के तहत अश्लील वीडियो बनाना व भेजना जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

क्या आरोपी का नेटवर्क बड़ा है? पुलिस की जांच जारी

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है और क्या किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका भी इसमें मौजूद है।

Related Articles

Back to top button