CHHATTISGARH NEWS : एम्स के डॉक्टर की कमरे में पंखे से लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

AIIMS doctor’s body found hanging in his room
रायपुर / राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय डॉ. ए रवि के रूप में हुई है, जो मूलतः आंध्र प्रदेश का निवासी था। यह मामला अमानाका थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. ए रवि एम्स परिसर के पास बी ब्लॉक, हर्षित टॉवर स्थित फ्लैट नंबर 221 में अकेले रहता था। शनिवार रात रवि अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। अमानाका थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और डॉक्टर के सहकर्मियों एवं परिजनों से मामले में पूछताछ कर रही है।
आजाद चौक सब डिवीजन सीएसपी अमन झा ने बताया कि 3 मई की दरमियानी रात डॉक्टर के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी. मृतक मूलतः महबूब नगर हैदराबाद का निवासी है. परिजनों को सूचित कर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. आत्महत्या का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है।