CHHATTISGARH NEWS : पिकनिक मनाने के दौरान बड़ा हादसा, नदी के तेज बहाव में डूबने से युवक की मौत
पिकनिक मनाने के दौरान नदी में नहाने के लिए गए दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दूसरा पानी में डूब गया। सूचना के बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया।
Chhattisgarh
कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ा नदी के पास पिकनिक मनाने गए दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दूसरा पानी में डूब गया। सूचना के बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कटघोरा निवासी 26 वर्षीय विपिन दुबे और उसकी छोटी बहन समेत उसकी सहेली और तीन लड़के रविवार की सुबह लगभग 9 बजे पिकनिक मनाने कोड़ा गांव बांगो डुबान गए थे। इस दौरान विपिन दुबे और उसका एक दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे थे। इस दौरान नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ने लगा और दोनों बह गए।
बताया जा रहा है कि डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया था। किसी तरह एक युवक की उसके दोस्तों ने जान बचाई, वही विपिन आगे तेज बहाव में बह गया। इस हादसे के बाद सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई। घटनास्थल से 10 किलोमीटर आगे बहते हुए देखे जाने पर ग्रामीणों की मदद से विपिन दुबे के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में सूचना दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।