Accident

CHHATTISGARH NEWS : बड़ा हादसा, मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

Railway

जगदलपुर/ किरंदुल-कोट्टावालसा रेल लाइन में जगदलपुर से 140 किलोमीटर दूर ओडिशा के पंढुया स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 02:52 बजे की बताई गई है। मालगाड़ी किरंदूल से लौह अयस्क भरकर विशाखापट्टनम जा रही थी। यह हादसा होने से रेल आवागमन बाधित हुआ है।

1500x900 3689203 train derails in koraput Console Crptech

जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कोरापुट  जिले में शाम के समय कथित तौर पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, इस संबंध में गुरुवार को आई रिपोर्ट में कहा गया। की ट्रेन पटरी से उतरने की घटना पडुआ स्टेशन के पास हुई। ट्रेन में बोल्डर लदे हुए थे। दुर्घटना में 06 वैगन पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि, कोरापुट से बचाव दल पडुआ स्टेशन पहुंच गया है। ट्रेन छत्तीसगढ़ के किरंदुल से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जा रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सुबह करीब 2 बजकर 52 मिनट पर जखीरा फ्लाईओवर के पास पटरी से उतर गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि मालगाड़ी के करीब 06 डिब्बे पलट गए हैं। इस बीच रेलवे और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें