CHHATTISGARH NEWS : सूदखोर गिरोह के सरगना ‘तोमर बंधुओं’ के घरों पर चलेगा बुलडोजर
Chhattisgarh
रायपुर / राजधानी के सूदखोर गुंडे बदमाश रोहित सिंह तोमर और रूबी तोमर के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने सुदखोर तोमर बंधुओं के अकाउंटेंट को पांच साल के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी अकाउंटेंट सूदखोरी अवैध कमाई का लेखा-जोखा रखता था। गुंडा-बदमाश रोहित सिंह तोमर गोलीकांड के मामले में जेल के चौदह नंबर बैरक में बंद है। लेकिन अब इनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है रोहित और रूबी तोमर के खिलाफ गुढ़ियारी थाना में भी अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रोहित और रूबी तोमर पीड़ित को पांच लाख का कर्ज दिए थे जिसके बदले में दो करोड़ पांच लाख की वसूली कर रहे थे। हैरानी की बात यह है कि आरोपी कई सालों से रायपुर में ही रह रहा था। तोमर बंधुओं के वर्चस्व को देखते हुए पुलिस उस पर हाथ नहीं लगा रही थी लेकिन अब गोली कांड के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। कई वर्षों से छत्तीसगढ़ की राजधानी में सूदखोर माफिया तोमर बंधुओं के घरों पर बुलडोजर चलेंगे। इनके द्वारा अवैध कब्जे की जमीनें खाली कराई जाएगी। इसके साथ ही अब पुलिस वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर को जिला बदर करने की अनुशंसा की है।
गौरतलब है कि पहले तोमर बंधु अंडा का ठेला लगाते थे। इसके बाद वे सूदखोरी के धंधे में उतर गए। इसके जरिए उन्होंने अकूत काली कमाई की। छोटे कारोबारी और गरीबों को पैसा देकर उनसे कई गुना ब्याज वसूलने का धंधा चला रखा था। इससे हुई काली कमाई के माध्यम से इन दोनों भाईयों ने पॉश कालोनियों में आलीशान मकान बना लिए हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में है। दबंगई से कई जमीनों पर कब्जा भी किया है। शहर के आसपास के कई इलाकों में ये गुंडई के दम पर जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने का ठेका भी लेते हैं। इसके साथ ही बैंकों से गलत तरीके से फाइनेंस कर कई बड़ी महंगी गाड़ियों को बिहार, नेपाल में बेचा करते थे।
रूबी सिंह तोमर और रोहित तोमर और इनका परिवार अलग-अलग फर्जी नाम से पैन, आधार कार्ड,एड्रेसप्रूफ बनवाकर कई बैंकों से फ्रॉड कर चुके हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग से ये लोग बैंक से गाड़ियों इनोवा, इंडेवर , fortuner का लोन लेते हैं। और उसके बाद इन गाड़ियों को नेपाल में और यूपी बिहार में बेंच देते हैं जब बैंक किस्त के लिए आदमी को ढूंढते हुए एड्रेस पर पहुंचता है तो पता चलता है कि वहां इस नाम का कोई आदमी ही नहीं, इसमें कई बैंक के मैनेजर भी संलिप्त हैं।
मुंबई से दो नंबर का सोना लाकर रायपुर में खपाते हैं। कई ज्वेलर्स के साथ अच्छे संबंध है। जिन्हें यह बाहर से सोना लाकर यहां डील करते हैं। वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी सिंह, रोहित सिंह तोमर यह दोनों भाई पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के संरक्षण में अपना अवैध सूदखोरी ब्याज धंधा जमकर फैलाया। यह दोनों भाई भोले भाले छत्तीसगढ़िया और मझौली व्यापारियों को टारगेट करते हैं। यह किसी भी रकम पर 15 से 20% का ब्याज वसूलते हैं व्यापारी अगर पैसा देने में असमर्थ हो जाता है तो उसके साथ इसके पाले हुए लठैतो द्वारा जमकर मारपीट वसूली की जाती है।
इन दोनों भाइयों का अवैध ब्याज वसूली का काम इतना तेजी से फला-फुला की भाटागांव के साई विला कॉलोनी में इन दोनों भाइयों ने एक बड़ी हवेली बनाई है यह हवेली उसी ब्याज के पैसे से बनी है इन दोनों भाइयों का आभामंडल देखकर कोई भी इनके गिरफ्त में आ जाता है उनके घर के सामने लंबी-लंबी बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती है। लोग इनको रायपुर का सबसे बड़ा सेठ समझने लगे थे।
रायपुर में बढ़ रहे अपराध को लेकर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने विधनसभा उठाया मामला
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने सवाल जवाब में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में अपराधी बेखबर होकर पूरे शहर में अपराध करते रहते थे लेकिन जब से डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है अपराधियों के हौंसले पस्त हो रहे हैं। रोहित तोमर वाले मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब हमारी सरकार में कोई अपराधी अपराध करेगा तो उसका सर मुड़वा कर उसका जुलूस निकाला जाएगा। जिसका उदाहरण रोहित सिंह तोमर और तमाम अपराधियों का थाने से लेकर कोर्ट तक एक बड़ी जुलूस निकालकर यह बताने की कोशिश की गई कि अपराधी अगर अपराध करेंगे तो उनको इस तरह से दंड दिया जाएगा।
बुलडोजर की कार्रवाई करने का मूड बना रही है। सरकार विधानसभा चुनाव के दरमियान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था हमारी सरकार बनेगी अपराधियों के घर पर चलेंगे बुलडोजर जिस तरह से रायपुर के एक रेस्टोरेंट में गोली कांड हुआ निश्चित तौर पर सरकार एक नजीर पेश करना चाहती है लोगों के बीच में वीरेंद्र सिंह तोमर के घर के नक्शे नगर निगम से मंगवाए गए हैं उनके इस घर का नक्शा किस तरह से पास हुआ है उसे पर जांच की जा रही है।
साई विला कॉलोनी और आसपास के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन को शिकायत किया है कि आए दिन वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर घर के सामने असामाजिक तत्व खड़े रहते हैं और वहां जोर-जोर से आवाज़ आती है। गाली गलौज होते रहते हैं जिसके कारण बच्चे और महिलाओं को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
तोमर बंधुओं के दबंगई के कारण कोई कुछ नहीं कर पाता है। हद तो तब हो जाती है जब वीरेंद्र सिंह तोमर अपने पाले हुए कुत्तों को रोड के बीच में बांध देता है आने जाने वाले लोगों के ऊपर यह कुत्ते भौंकते रहते है। लोगों को डर बना रहता है कि कहीं यह कुत्ते उन्हें काट न लें। रूबी सिंह तोमर लोगों के बीच में अपना भौकाल बनाने के लिए यह सब करता रहता है। हालांकि पुलिस प्रशासन के संज्ञान में यह पूरा मामला आ गया है देखना यह होगा कि प्रशासन इन अपराधियों पर कारवाई कब करता है।
हालांकि रोहित तोमर को जेल भेजे जाने पर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली है। दबी जुबान में लोग यह भी कह रहे हैं कि वीरेंद्र सिंह तोमर को भी जेल में भेजना चाहिए क्योंकि वीरेंद्र सिंह तोमर के ऊपर कई मामले राजधानी के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वीरेंद्र सिंह तोमर रोहित तोमर पुरानी बस्ती थाना का निगरानी बदमाश है लेकिन पुलिस की ढुलमुल रवैया के कारण यह आरोपी बेखौफ होकर पूरी राजधानी में दहशत फैला रहे हैं।