छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : पैरावट में मिली युवती की जली लाश, हत्या की आशंका

बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी में शनिवार को 26 वर्षीय तेजस्विनी पटेल की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव ग्राम के बाहर बने पैरावट के अंदर पाया गया।

जानकारी के अनुसार, तेजस्विनी अपने पिता के साथ घर में रहती थी और मजदूरी करने के लिए बलौदाबाजार जाती थी। शुक्रवार की रात उसने अपने पिता के साथ भोजन किया था। शनिवार सुबह पिता ने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया, लेकिन तभी ग्राम में पैरावट में जली लाश मिलने की सूचना आई। पिता जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पहचान की कि यह उनकी बेटी तेजस्विनी ही थी।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को युवती के हाथ बंधे हुए और शरीर पर चोट के निशान मिले। इससे हत्या कर शव को जलाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शव की पहचान, घटना के कारणों और संभावित आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button