छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : साय कैबिनेट की बैठक आज, कई फैसलों पर लगेगी मुहर

Chhattisgarh

रायपुर / लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अचार संहिता खत्म होने के बाद सीएम साय ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अफसरों को सभी कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब लगभग तीन महीनों के बाद आज साय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

images 2024 06 19T101854.368 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, साय कैबिनेट की बैठक आज दोपहर 3 बजे से नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में होगी। यह बैठक शाम 6 बजे तक चलेगी। साय कैबिनेट की बैठक में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती, विधानसभा में प्रस्तुत होने वाले संशोधन विधेयकों से लेकर बजट की घोषणाओं पर चर्चा होगी। सबसे महत्वपूर्ण चर्चा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर होगी, जिसमें महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को लेकर सहमति बन सकती है। बता दे बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भी मंत्रियों से रिपोर्ट ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें