देश

Ahemdabad Plane Crash : क्या पता था ये आखिरी सेल्फी है! अहमदाबाद विमान हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Ahemdabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे में राजस्थान के एक परिवार के 5 सदस्यों की एक साथ मौत हो गयी। अहमदाबाद से लंदन जाने से पहले इस परिवार ने सेल्फी ली थी। जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे नजर आ रहे हैं। लेकिन इन्हें नहीं पता था कि यह सेल्फी इनके लिए आखिरी सेल्फी साबित होगी और सब कुछ बिखर जाएगा।

jdsairfs ahmedabad plane crash doctor Console Crptech

एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट संख्या AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद ही वह रिहायशी इलाके में एक बिल्डिंग पर गिर पड़ी। विमान में केबिन क्रू सहित 242 यात्री सवार थे जिसमें एक व्यक्ति को छोड़ सभी की मौत की खबर है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की भी मौत हो गयी।

परिवार के साथ लिया गया सेल्फी सामने आया है. जो अब उनकी आखरी याद बन गई। जिसे देखकर हर किसी के आंखें नम हो जाएगी। डॉ. कोमी व्यास बांसवाड़ा में डॉक्टर थीं। उदयपुर के पैसिफिक हॉस्पिटल में काम करती थी। कुछ दिन पहले ही परिवार के साथ लंदन में शिफ्ट होने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। कोमी व्यास के पति प्रतीक जोशी लंदन में छह साल पहले ही शिफ्ट हो गए थे। कोमी और उनके तीन बच्चे राजस्थान में रहते थे। इस बात पूरे परिवार को लंदन में शिफ्ट करने के लिए प्रतीक जोशी भारत आए हुए थे।

वो पत्नी और जुड़वां बेटियां मिराया जोशी और प्रद्युत जोशी और बेटे नकुल जोशी के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन जा रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनका अंतिम सफर होगा। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जब विमान टेकऑफ करने वाला था तब इन्होंने पूरे परिवार के साथ सेल्फी लिया था। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर अपडेट किया था। वह सेल्फी अब वायरल हो रहा है। इस घटना की सूचना जैसे ही बांसवाड़ा स्थित जोशी परिवार के घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है। पड़ोसी, रिश्तेदार और शुभचिंतक गमगीन माहौल में घर पहुंच रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार की दोपहर एयर इंडिया का बोइंग AI-171 प्लेन टेक-ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। विमान में 12 क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे। इस बड़ी घटना में एक यात्री जिंदा बचा है जबकि बाकी सभी की मौत की बात सामने आ रही है। जिंदा बचे पैसेंजर का नाम रमेश विश्वास है, जो घायल है उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी का निधन हो गया है।

Related Articles

Back to top button