CHHATTISGARH NEWS : निर्माणाधीन फैक्ट्री की चिमनी गिरी, 25 से अधिक लोग दबे, कई लोगों की मौत की आशंका

बड़ी खबर..
मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के सरगांव थाना इलाके में स्थित रामबोड़ में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में एक बड़ा हादसा सामने आया है। चिमनी गिरने के कारण 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें 7 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक कुसुम प्लांट, जहां लोहे की पाइप निर्माण फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था, में हादसा उस समय हुआ जब दर्जनों मजदूर कार्य में जुटे थे। अचानक निर्माणाधीन चिमनी गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच कई मजदूर मलबे में दब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। प्रशासन ने क्षेत्र को घेर लिया है और घायलों को निकटतम अस्पताल भेजा जा रहा है।