
Chhattisgarh
सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि कैंप के बाथरूम में जाकर जवान ने खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि CRPF की 226 बटालियन का जवान है।
जानकारी के अनुसार, घटना गादीरास थाना क्षेत्र का है। जहां गादीरास थाना में पदस्थ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। गोली की आवाज सुनकर कुछ जवान पहुंचे। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था।बता दें कि जवान दो दिन पहले ही छुट्टी से आया था। जवान द्वारा खुशकुशी करने का अबतक कोई बड़ी वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है।