छत्तीसगढ़

BILASPUR NEWS : देह व्यापार में लिप्त 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

बिलासपुर / शहर के कोन्हेर गार्डन और छत्तीसगढ़ भवन के आसपास लंबे समय से चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। स्थानीय रहवासियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई शिकायत में बताया गया था कि क्षेत्र में शाम होते ही संदिग्ध युवतियों और महिलाओं का जमावड़ा लग जाता है, जिससे वहां का माहौल बिगड़ता जा रहा है और परिवारों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

Screenshot 20250510 181701 Chrome 1746881780862 Console Crptech

शनिवार सुबह पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान तीन महिलाओं और एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ के दौरान महिलाएं पुलिस से बहस करने लगी जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस की सहायता से सभी महिलाओं को थाना लाकर सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अब रोजाना गश्त कर इस क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है।

Related Articles

Back to top button