
Breaking News
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला शिक्षाधिकारी कार्यायल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापामार कार्रवाई कर एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ मो.फरीद फारूखी के द्वारा विभागीय काम की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में 15 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। पीड़ित शख्स ने बाबू को 5 हजार रूपये एडवांस भी दिये थे।
बावजूद इसके रिश्वतखोर बाबू द्वारा पूरे पैसों की मांग की जा रही थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत ACB में कर दी। जिसके बाद आज ACB की टीम ने मोहम्मद फरीद फारुखी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।