ताज़ा खबर
CG Panchayat Chunav 2025 : पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी, जनपद पंचायत अकलतरा और बम्हनीडीह में शांतिपूर्ण हो रहा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है जिले के जनपद पंचायत अकलतरा और बम्हनीडीह में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से 3 बजे तक चलेगी।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मे पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा। मतदान केंद्रों में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है। मतदान केंद्रों में जवान तैनात है।