छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में बड़ा हादसा, रोपवे की ट्राली नीचे गिरी, भाजपा नेता घायल, पूर्व गृहमंत्री भी थे सवार

Dongargarh Tample Accident

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्रसिद्ध माँ बम्लेश्वरी मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया, माँ बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन से लौटते वक्त डोंगरगढ़ रोपवे का एक हिस्सा टूट कर गिर गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए, जबकि भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल राजनांदगांव भेजा गया।

हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब पैकरा समेत छह लोग रोपवे की एक ट्रॉली में सवार होकर नीचे लौट रहे थे। ट्रॉली में भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, भाजपा नेता दया सिंह, मनोज अग्रवाल समेत कुल 6 लोग मौजूद थे। हादसे में भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई है, जिन्हें तुरंत राजनांदगांव जिला अस्पताल भेजा गया।

प्राथमिक जांच में हादसे की वजह रोपवे मेंटेनेंस में लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और टेक्निकल टीम जांच में जुटी है। डोंगरगढ़ का रोपवे धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से बेहद अहम है, जहां रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना ने प्रबंधन की कार्यशैली और सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें