CHHATTISGARH NEWS : डबल मर्डर का खुलासा — सास-ससुर को जिंदा जलाया, दामाद समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
कोरिया / छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के ग्राम बड़े साल्ही में 14 अक्टूबर की रात हुए डबल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक रायराम केंवट और उनकी पत्नी पार्वती बाई के साथ दामाद सुरेश ठाकुर और उसके साथियों ने मिलकर वारदात की थी।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने सोते हुए ससुर पर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दी, जिससे ससुर की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी झुलस गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
आईजी दीपक कुमार झा और एसपी कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया, साथी प्रदीप बैरागी और मददगार सहदेव सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा 7 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू/कानपुरिया, 38 वर्ष, विनोवा नगर, बालपुर, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश
- प्रदीप बैरागी, 25 वर्ष, सेमर खापा, म.प्र.
- सहदेव सूर्यवंशी, 37 वर्ष, ठगगांव, छ.ग.
पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद लगातार ठिकाना बदल रहे थे, लेकिन विशेष टीम ने महाराष्ट्र और बिलासपुर तक पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।