
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर एनकाउंटर
रायपुर / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजापुर वेस्ट बस्तर डिवीजन इलाके में जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन पर थी, तभी नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में करीब 12 नक्सली मारे गए, और सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
इस एनकाउंटर में हेड कांस्टेबल मोनू वडारी, रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे (DRG) शहीद हो गए और 2 जवान घायल है। ऑपरेशन में DRG, STF, COBRA और CRPF की जॉइंट टीम शामिल थी।
IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि जवान जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रहे थे।
SP जितेंद्र यादव के अनुसार, सुबह 9 बजे से जारी ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू की। जवानों की जवाबी कार्रवाई में भारी संख्या में नक्सली मारे गए।
जॉइंट ऑपरेशन में DRG, STF, COBRA और CRPF की टीमें सक्रिय थीं। शहीद जवानों के परिवारों को तुरंत राहत और समर्थन देने के निर्देश जारी किए गए हैं।





