CHHATTISGARH NEWS : पुलिस और भाजपा नेता के बीच मारपीट, थाना प्रभारी और दो आरक्षक सस्पेंड
Chhattisgarh
बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी में शुक्रवार रात बवाल की खबर सामने आई है। भाजपा नेता और नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा की पुलिस के साथ झड़प के बाद सैकड़ों भाजपाई थाने के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे। विवाद के बाद एसपी बलौदाबाजार ने पलारी थाना प्रभारी और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम के बाद भाजपाइयों ने पलारी थाने के सामने दारू पार्टी शुरू कर दी। पार्टी के दौरान गाड़ी में तेज साउंड में गाना बजाने और पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के साथियों के साथ शराब पीकर नाचने को लेकर पुलिस से विवाद हुआ। मामला बढ़ते हुए भाजपा जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी तक पहुंच गया। घटना की वजह से पुलिस थाना छावनी बन गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार केशर पराग बंजारा के साथ आरक्षक राम मोहन राय और मनीष बंजारे को सस्पेंड कर दिया।