छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

Chhattisgarh

रायपुर / लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर ईओडब्ल्यू (EOW) ने महादेव सट्टा एप मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। भूपेश बघेल के साथ 21 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है।

images 2024 03 17T174722.917 Console Crptech

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। ये शिकायत महादेव एप मामले में अपराध अन्वेषण विभाग (EOW/ACB) में दर्ज की गई है। ईओडब्ल्यू ने IPC के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश विश्वासघात और जालसाजी सहित कुल 7 धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। आज शाम पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रेस कांफ्रेंस करंगे

बता दें की, इसी साल 8 और 30 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा राज्य पुलिस को रिपोर्ट भेजे जाने के बाद भूपेश बघेल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, ईडी के रिपोर्ट में कहा गया है कि धन संरक्षण के बदले महादेव ऐप की अवैध गतिविधियों को अनुमति देने के लिए राज्य सरकार के शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों की संलिप्तता का खुलासा करता है।

bhupesh fir 8776747 m 1 Console Crptech

गौरतलब है कि, पिछले साल नवंबर में वित्तीय अपराध जांच एजेंसी ने आरोप लगाया था कि चंद्राकर और उप्पल ने बघेल को 508 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। वर्तमान में दोनों संयुक्त अरब अमीरात की देखरेख में हिरासत में हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के माध्यम से उनके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध पहले ही संयुक्त अरब अमीरात भेजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें