CHHATTISGARH NEWS : आदिवासी महिला की मौत के बाद लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
Chhattisgarh
बेमेतरा /छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के गांव छुरा में एक आदिवासी महिला की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल को सील कर दिया है। अस्पताल में महिला के पेट का ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद महिला की मौत हो गई। वहीं मृत आदिवासी महिला का ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी है।
जानकारी के अनुसार बीते 10 मई को कुल्हाड़ीघाट निवासी आदिवासी महिला गैंदी बाई की मौत हो गई थी। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के दौरान लापरवाही बरती। बगैर सीनियर डॉक्टर की राय के महिला के बच्चे दानी का ऑपरेशन करने के कारण उसकी मौत हुई। परिजनों ने 22 मई को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर सीएमएचओ (CMHO) गार्गी यदु ने जांच टीम गठित कर कार्रवाई तेज कर दी है। इलाज से जुड़े जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। साथ ही 23 मई को अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भी थमा दिया गया था। जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है, कि मृतिका का ऑपरेशन करने वाला सिविल सर्जन महासमुंद मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। इसके चलते डॉक्टर ने फ्रीलांस कार्य के नियमों का पालन किया है या नहीं, ऑपरेशन के समय में कार्यस्थल में किस जगह होना बताया गया, इन तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच दल में शामिल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश चौहान ने प्रशासन की कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, कि अस्पताल सील की कार्रवाई के बाद मामले में तय बिंदुओं पर आगे जांच की जाएगी और रिपोर्ट सौंपी जाएगी।