छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : नग्न हालत में हथियार लेकर महिला के घर घुसा युवक, गिरफ्तार

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक नग्न हालत में हथियार लेकर महिला के घर में घुस गया और आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहर के सिंचाई कॉलोनी में महिला को घर में अकेला पाकर युवक घर में जबरन घुस गया. इस दौरान आरोपी नग्न हालत में था. हथियार से हमले और जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी, जिसे सुनकर घर पर मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे. घटना में युवक खुद के हथियार से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है

सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि आरोपी राकेश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी घायल होने के कारण उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक डिमांड पर भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें