छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : मानव तस्करी का पर्दाफाश, एक ही परिवार के तीन नाबालिग बच्चों को मध्यप्रदेश में बेचा, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जशपुर /छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। इस मामले में फरार आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि गिरफ्तार पति पत्नी के खिलाफ मानव तस्करी मामले में पहले भी अपराध दर्ज हो चुके हैं।

Screenshot 2024 04 23 172705 Console Crptech

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने एक ही परिवार के दो नाबालिग बच्चियों को उनके छोटे भाई समेत बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर मध्यप्रदेश में बेच दिया था। 3 लाख रुपए में आरोपी महिला ने मध्यप्रदेश निवासी आरोपी दम्पत्ति से बचों का सौदा किया था। पुलिस ने तीनों बच्चों को मध्यप्रदेश से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ तपकरा थाने में आईपीसी की धारा 363, 365, 366(क) 368, 120 (बी) 370 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें