
जांजगीर-चांपा / भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), नई दिल्ली के सहयोग से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण स्थित बाबाघाट (महानदी नदी) एवं कुकदा रिंगनी के कंजी नाला में बाढ़ आपदा से बचाव हेतु विशेष मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉकड्रिल कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली, एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, एसडीएम पामगढ़ देवेंद्र चौधरी, एसडीएम चांपा सुमित बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रमुख गतिविधियाँ
मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, लाइफ जैकेट एवं सर्च लाइट जैसी आधुनिक बचाव उपकरणों का प्रयोग कर वास्तविक आपदा जैसी स्थिति का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। नदी में डूबते हुए लोगों को सुरक्षित निकालने, तेज बहाव में फंसे नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने एवं क्षतिग्रस्त इमारतों से लोगों को बचाने के उपाय प्रदर्शित किए गए।
दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे ड्रम, गोल बर्तन, मटका, प्लास्टिक बॉटल आदि से कैसे इमरजेंसी राफ्ट और लाइफ जैकेट तैयार किए जा सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई।अग्निशमन दल ने आग लगने की स्थिति में अत्यधिक तापमान को नियंत्रित करने हेतु पानी के छिड़काव का अभ्यास किया।
स्थानीय प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ व त्वरित कदमों की जानकारी दी गई। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा की वास्तविक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देना, बचाव तकनीकों का अभ्यास करना तथा नागरिकों को सजग एवं जागरूक बनाना रहा।