CHHATTISGARH NEWS : 26 जुलाई से मुंगेली में आयोजित होने जा रही जूनियर स्टेट चैंपियनशिप
बालक व बालिका वर्ग से 4-4 खिलाड़ियों का होगा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए होगा चयन
जांजगीर चांपा / ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सहयोग से मुंगेली में मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा जूनियर चेस चैंपियनशिप का आयोजन 26 जुलाई से 29 जुलाई तक किया जा रहा है। इस स्पर्धा में 19 वर्ष से नीचे के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्पर्धा के आधार पर प्रदेश टीम बनेगी जिसमें दोनों वर्गों से 4 – 4 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जायेगा। इस स्पर्धा को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली हुई है जिससे शतरंज के उदीयमान खिलाड़ी अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त कर सकते है वहीं पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपनी रेटिंग में इजाफा कर सकते हैं। इस स्पर्धा के बालक वर्ग में विजेता को 7000 रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 5000 रुपए व ट्रॉफी प्रदान किए जायेंगे। तीसरे से छठवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 3000 हजार, 2000 हजार एवं 1500- 1500 रुपए की नगद राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा । इसी तरह से बालिका वर्ग में विजेता को 5000 रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता को 4000 हजार रुपए व ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे। तीसरे से छठवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को क्रमशः 3000 रूपये, 2000 रुपए एवं 1500 – 1500 व मोमेंटो इनाम के रूप में मिलेगा। स्पर्धा स्विस लीग पद्धति से 9 चक्रों में खेला जाएगा। प्रतिभागियों को पूरे चक्र खेलना होगा। सर्वाधिक अंकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा। प्रत्येक खिलाड़ियों को स्पर्धा के दरमियान 1 – 1 घंटा का समय प्रत्येक चाल पर 30 सेकंड का इंक्रीमेंट के साथ दिया जाएगा। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ में निवासरत कोई भी इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते है। सभी खिलाड़ियों का वर्तमान में राज्य संघ व ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से जीवित पंजीयन आवश्यक है।
इस स्पर्धा में 1000 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर व सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों के लिए विशेष छूट के तहत 50 प्रतिशत रियायत देते हुए 500 रुपए निर्धारित किया गया है। खिलाड़ियों के रुकने हेतु निशुल्क डॉरमेट्री की व्यवस्था की गई है। उक्त स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 19 जुलाई रात्रि 9 बजे तथा 250 रुपए विलंब शुल्क के साथ 22 जुलाई रात्रि 9 बजे निर्धारित है।