छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : युवक का अपहरण कर मांगी 3 लाख की फिरौती, पुलिस ने यूपी से आरोपियों को दबोचा

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज अपहरण और फिरौती मांगने के मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित युवक का अपहरण कर उसके भाई से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

जानकारी के अनुसार, यह मामला 7 अगस्त का है, जब पीड़ित विजय लाल मरकाम ने अपने भाई बृजेश सिंह को फोन किया, लेकिन कॉल के दौरान एक ने मोबाइल छीनकर धमकी दी कि तीन लाख रुपये शाम तक लेकर आओ, वरना तुम्हारे भाई को नहीं छोड़ा जाएगा। अगले दिन भी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर फिरौती की मांग दोहराई। घबराए बृजेश सिंह ने 8 अगस्त को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 140(1) भा.न्या.स. के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने अपहृत विजय मरकाम को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि 6 अगस्त को आरोपियों ने उसे प्रेमनगर चौक पर बुलाया और जंगल में लकड़ी देखने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद जबरन बीजपुर (उत्तर प्रदेश) ले जाकर एक स्विफ्ट डिज़ायर कार (UP 64 BB 0342) में घूमाते रहे और उसी दौरान उसके भाई को फोन कर तीन लाख रुपये की मांग की। आरोपियों का आरोप था कि पीड़ित लकड़ी तस्करी में मुखबिरी करता है, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है, और भरपाई न करने पर उसे मारने की धमकी दी।

अपहृत के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 58, 61, 3(5), 127(7) भा.न्सा.स. भी जोड़ी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सद्दाम अंसारी (34 वर्ष) पिता सगिर अंसारी और रोहित कुमार चौरसिया (26 वर्ष) पिता स्व. शंभु चौरसिया, निवासी बीजपुर बाजार पारा, थाना बीजपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और कार को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button