Politics

CHHATTISGARH NEWS : नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का फिर विवादित बयान, मोदी को बताया डिफॉल्टर, देखें वीडियो

Politics

रायपुर / छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासत हुई और आखिरकार महंत को अपने बचाव में बयान जारी करना पड़ा। सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है, उन्होंने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है।

20240409134855 mahant Console Crptech

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री को लेकर एक और विवादित बयान दिया है। सोमवार को सक्ती जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने पीएम मोदी को डिफॉल्टर बताया है। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी पिछले 10 साल से कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पाए हैं। चाहे लोगों को रोजगार देने की बात हो या लोगों को 15 लाख रुपये देने की बात हो। और ऐसे लोगों को छत्तीसगढ़ की जनता डिफॉल्टर मानती है। इसलिए हम डिफॉल्टर के बारे में बात नहीं करते।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी पर हेट स्पीच के मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह केस भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर दर्ज किया गया है महंत ने पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के नामांकन रैली में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। बीजेपी ने भी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी अब देखना है कि इस बयान के बाद राजनीतिक समीकरण में कैसे बदलाव होते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें