छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कलेक्टर के निर्देश पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के पूर्व प्रशासन हुआ सख्त

देर रात हुई कार्रवाई, अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कसी लगाम

महासमुंद / धान खरीदी के पूर्व जिला प्रशासन ने अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर सख्त रुख अपनाते हुए देर रात तक छापामार कार्रवाई की। कलेक्टरविनय लंगेह के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीमों ने विभिन्न स्थानों पर बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया।

तहसील सराईपाली के ग्राम बालसी में अनिल ट्रेडर्स के गोदाम से 375 कट्टा और रोशन ट्रेडर्स के गोदाम से 50 कट्टा धान जप्त किया गया। वहीं ओड़िशा सीमा से परिवहन किए जा रहे 80 कट्टा धान को नायब तहसीलदार प्रकृति एवं मंडी टीम ने जब्त किया।

इसी तरह पिथौरा तहसील में प्रशासनिक टीम ने ग्राम छोटे लोरम, लालमाटी और गोमती के घरों व गोदामों से कुल 900 बोरी धान जब्त किया। यह कार्रवाई एसडीएम श्री बजरंग वर्मा के मार्गदर्शन में की गई।

कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा कि “धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व कोई भी व्यक्ति या व्यापारी अवैध रूप से धान का भंडारण या परिवहन न करे। नियम विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले की सीमाओं पर निगरानी और सघन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि समर्थन मूल्य पर खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो सके।

Related Articles

Back to top button